Current Affairs || may 2021|| Important Days of May - itsdpktym
किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए current affairs बहुत ही महत्वपूर्ण होते है और उससे भी ज्यादा जरूरी होती है की current affairs को याद रखना वो भी लंबे समय के लिए । आपको इस blog मे इसी विषय के बारे मे बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है । आपको इस blog को पढ़ने के बाद ये समझ मे आ जाएगा की current affairs को करना वाकई में काफी आसान है, बस आपको इन simple स्टेप्स को follow करने होंगे । current affairs आपके आस पास या देश विदेश मे होने वाली सारी घटनावों के बारे मे जानकारियों का संगठित रूप होता है । इन सारी बातों का अपने आप में एक important role होता है । Itsdpktym_blog
इस blog मे आपको नीचे में may
2021 से रिलेटेड सारी current affairs के प्रश्न मिल जाएंगे , लेकिन इन सभी चीजों से भी आगे सबसे महत्वपूर्ण
important days वाले प्रश्न का होता है ।
सबसे पहले Important Days के प्रश्नों को जानते है –
Important
Days : MAY 2021
01 मई मजदूर दिवस
02 मई विश्व हास्य दिवस
03 मई विश्व प्रेस स्वतंत्र
दिवस
04 मई विश्व अस्थमा दिवस
05 मई International Midwives Day
06 मई International No Diet Day
07 मई BRO
दिवस (Border Road Organisation)
08 मई विश्व प्रवासी पक्षी
दिवस
10 मई अन्तर्राष्ट्रीय अपर्णीय
दिवस
12 मई अन्तराष्ट्रिय नर्स दिवस
15 मई अन्तराष्ट्रिय परिवार
दिवस
17 मई विश्व रक्तचाप दिवस
18 मई अन्तराष्ट्रिय संग्रालय
दिवस
20 मई मेटरोलॉजी दिवस
21 मई अन्तराष्ट्रिय चाय दिवस
और राष्ट्रीय आतंकवाद दिवस
22 मई अन्तराष्ट्रिय जैव विविधता
दिवस, राष्ट्रीय लुप्तप्राय दिवस और आतंकवाद
विरोधी दिवस
23 मई अन्तराष्ट्रिय तिब्बत मुक्ति दिवस
25 मई अन्तराष्ट्रिय गुमसूदा बाल दिवस
26 मई बेसाख दिवस ( इस बार 26 मई को मनाया गया यह दिन बुध पूर्णिमा
का होता है और बुध पूर्णिमा – इसी दिन भगवान बुध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी इसलिए
इस दिन को बुध पूर्णिमा के रूम मे मनाया जाता है । )
28 मई अन्तराष्ट्रिय महिला
स्वास्थ्य कार्यवाही दिवस
- World Hungry Day भी इस दिन को मनाया जाता है ।
आपने मई महीने के सभी important days के बारे मे पढ़ा । अगर आपको इस blog से अगर कुछ भी हेल्प मिली हो
तो पोस्ट को लाइक जरूर करें । ताकि मुझे motivation
मिले और और भी इसे ही post को लिखने मे प्रोत्साहन मिले।
धन्यवाद ||
Labels: current affairs, gk, important days, may important days
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home