Monday, May 17, 2021

scientific devices ||वैज्ञानिक उपकरणll itsdpktym

वैज्ञानिक उपकरण scientific Devices

1.   अक्यूम्यलैटर( Accumulator) :-  विधुत ऊर्जा  को संरक्षित करता है ताकि  आवश्यकता पड़ने पर इसस विधयुत का उपयोग किया जा सके ।

2.   अममीटर  (Ammeter ) :- आममीटर  का प्रयोग विधयुत धारा  को मापने क लिए उपयोग किया जाता है ।

3.   अनिमोमीटर (Anemometer) :-  अनिमोमीटर हवा की गति एवं शक्ति को मापता है ।

 Scientific Devices

4.   ऐरोमेटेर (Aerometer ):- ऐरोमीटर हवा एवं गैस की भार  को मापने मे  प्रयोग किया जाता है एवं उनके घनत्व को मापने मे प्रयोग कियाड जाता है   

5.   अल्टिमिटर (Altimeter):-  आल्टीमीटर का प्रयोग  हवा  में उड़ रहे विमान की उचाई को मापने के लिए प्रयोग किया जाता है । 

6.   ऑडीयोमिटर (Audiometer):- औडियोमीटर   का प्रयोग ध्वनि की गति को मापने के लिए किया जाता है ।

7.   आउडीओफोन( Audiophone):-अॅ।डियोफोन का प्रयोग ध्वनि को सुनने में कान की सहायता करने के लिए कान मे लगाने के लिए प्रयोग  किया जाता है ।

8.   बेरोग्राफ (Berograph):-  बैरो मीटर का उपयोग  वायुमंडलीय दाब मे हो रहे परिवर्तन को मापने के  लिए किया जाता है ।

9.   बेलिस्टिक गलवानों मीटर (Ballistic Galvanometer):-  बेलिस्टिक गलवानों मीटर का प्रयोग लघु विधुत (माइक्रो एम्पियर ) धारा को मापने के लिए प्रयोग किया जाता है ।

10. बैरोमीटर (Barometer):- बैरो मीटर  का प्रयोग वायुमंडलीय दाब को मापने के लिए प्रयोग किया जाता है ।

 Scientific Devices

11. बाइनोकुलर (Binocular): बाइनोकुलर का प्रयोग दूर की वस्तु को देखने  मे प्रयोग किया जाता है ।

12. केलोरीमीटर (Calorimeter):-  केलोरीमीटर तांबे का बना होता है ,  केलोरीमीटर का प्रयोग ऊर्जा की मात्रा को मापने को किया जाता है ।

13. Carburetter (कारबूरेटर ):-  कारबूरेटर का प्रयोग अन्तः दहन पेट्रोल इंजन मे किया जाता है , कारबूरेटर  पेट्रोल तथा ऑक्सीजन  का मिश्रण बनाने मे प्रयोग किया जाता है ।

14. कार्डियोग्राम  (cardiogram ):- कार्डियोग्राम   से हृदय गति की जांच की जाता है ।

15.  केलिपर्स(Callipers):- callipers का प्रयोग बेलनाकार वस्तु की आन्तरिक एवं बाहरी दोनों व्यास मापने मे प्रयोग किया जाता है और उसकी मोटाई भी ज्ञात किया जाता है।  

16. कंप्युटर (Computer):- कंप्युटर एक  गणितीय उपकरण है । जिसका प्रयोग गणितीय और गणना समस्याओं को हाल करने मे प्रयोग किया जाता है ।

17. कॉम्पास बॉक्स (compass box ) :- कॉम्पास बॉक्स किसी भी स्थान मे उत्तर दाक्षिण दिशा को ज्ञात करने मे प्रयोग किया जाता है ।

18. सिनेमैटोग्राफ (Cinematograph)  : सिनेमैटोग्राफ एक एसा उपकरण है जो छोटी छोटी फिल्मों को बड़ा करके परदे पर लगातार प्रक्षेपण (projection )करता है ।

19. क्रोनोमीटर (Chronometer): क्रोनोमीटर हर जलयान मे लगा होता है जो सही समय का ज्ञात करता है ।

20. साइक्लट्रान (Cyclotron):-  साइक्लट्रान का उपयोग आवेशित वस्तुवों जैसे कण प्रोटॉन इलेक्ट्रान आदि को त्वरित करने के लिए किया जाता है ।

21. डेंसीटीमीटर (Densitymeter) :- डेंसीटीमीटर से घनत्व को मापा जाता है ।

22. डाइनेमोमीटर ( Dynamometer) :- डाइनेमोमीटर से किसी भी इंजन से उत्पन्न की गई शक्ति को मापा जाता है ।

23.  डिक्टाफोन (Dictaphone ):- डिक्टाफोन एक उपकरण है जिससे अपने संदेश अथवा बात को रिकार्ड करके रखा जा सकता है । ये प्रायः सभी office मे पाए जाते है

24.  नमनमापी (Namanmapi):-  नमानमापी एक एस यंत्र है जिसकी सहायता से किसी भी स्थान का नमन कोण मापा जाता है ।  

25.  एपीडोस्कोप (Epidiascope )  :- इसकी सहायता से चित्रों का परदे पर परिक्षेपण(projection) किया जाता है ।

26. फ़ेदोंमीटर (Fathometer) :- फ़ेदोंमीटर का प्रयोग समुद्र की गहराई को मापने मे  उपयोग किया जाता है । 

27. गलवानोंमीटर (Galvanometer):- galvanometer का प्रयोग छोटे विधुत परिपथ में विधुत धारा की दिशा एवं मात्रा को ज्ञात किया जाता है ।

28. गयरोस्कोप (Gyroscope) :- घूमती हुई वस्तु की गति को ज्ञात किया जाता है ।

29. गईगर मुलर काउन्टर (Geiger muller  counter):- गईगर मुलर काउन्टर का प्रयोग रेडियो ऐक्टिव श्रोत के विकिरण को गणना करने के लिए किया जाता है

 Scientific Devices

30. ग्रेवीमीटर (Gravimeter ):- ग्रेवीमीटर का उपयोग समुद्र के सतह पर तेल की उपस्थिति को ज्ञात किया जाता है ।

 

31. हाइड्रोमीटर (Hydrometer ) :-  इस उपकरण का प्रयोग द्रव की आपेक्षित घनत्व को मापने के लिए किया जाता है ।

 

32.  हाइड्रोफोन (Hydrophone):-  पानी के  ध्वनि तरंगों की गणना करने मे हाइड्रोफोन का प्रयोग किया जाता है ।

 

33.  हयगरोंमीटर (Hygrometer):-  hygrometer का प्रयोग वायुमंडल के व्याप्त अद्रता को मापने के लिए किया जाता है ।

 

34. स्क्रूगेज :-  यह उपकरण का प्रयोग बारिक तारों के व्यास की गणना के लिए किया जाता है ।

 

35. किलोस्कोप :- टेलीविजन मे उत्पन्न चित्रों को किलोस्कोप मे दर्शाया जाता है ।  

 Scientific Devices

36. कैलिडोस्कोप :- कैलिडोस्कोप , उपकरण है जो रेखा गणितीय चित्र को भिन्न भिन्न प्रकार से दर्शाता  है ।

 

37. लाइटिंग कन्डक्टर (Lighting Conductor):- लाइटिंग  कन्डक्टर का उपयोग  ऊँचे इमारतों के उपर सबसे ऊँचे हिस्से मे  लगाया जाता है ताकि बिजली का असर ना पड़े और बिल्डिंग सुरक्षित रहे ।

 

38.    मेगाफोन :- मेगा फोन का उपयोग ध्वनि को दूर तक ले जाने के लिए उपयोग किया जाता है ।

 

39. मेनोमीटर :-  मेनोमीटर उपकरण का प्रयोग गैसीय दाब को मापने मे उपयोग किया जाता है ।

 Scientific research scientific Devices

40. माइक्रोमीटर (Micro meter ):- माइक्रोमीटर एक पैमाना है जिससे mm के हजारवें हिस्से को ज्ञात किया जाता है ।      


               माइक्रोस्कोप (Microscope) :- माइक्रोस्कोप छोटे छोटे से वस्तु को आवर्धित करके बड़ा कर देता है ।  माइक्रोस्कोप से छोटे छोटे  वस्तु को देखने के लिए प्रयोग किया जाता है जिसे आसानी से नहीं देखा जा सकता है।

 

.   माइक्रोटॉम (Microtome) :- माइक्रोटॉम  एक ऐसा  उपकरण है जिसका प्रयोग किसी भी वस्तु को छोटे छोटे टुकड़ों में  काटने के काम मे आता है जिसका सूक्ष्म अध्ययन करना होता है ।  

 

.   ओडोमिटर (Odometer )  :- ओडोमिटर,  पहिये वाले वाहन मे प्रयोग किया जाता है ताकि पहिये के द्वारा तय की दूरी को मापा जा सके ।

 

.    ओसिलोंग्राफ  (Oscillograph ) :- ओसिलोंग्राफ , विधुतीय तथा यांत्रिक कंपनों को ग्राफ पर चित्रित करने वाला उपकरण है।  

 

.   पेरिस्कोप (Periscope ) :- पेरिस्कोप एक ऐसा उपकरण है जिसका प्रयोग पनडुब्बियों में किया जाता है । ताकि पानी के अंदर से पानी के ऊपरी सतह को देखा जा सकता है ।

 

.    Potentiometer :- Potentiometer  का उपयोग विधुत वाहकों को मापन करने में, लघु प्रतिरोधों की तुलना करने में तथा वॉल्टमीटर और आममीटर  के केलिब्रिसन में  प्रयोग किया जाता है ।   

 

.    पायरोमिटर (Pyrometer ) :-  पाइरॉमिटर का प्रयोग दूर स्थित वस्तु के ताप को मापने में प्रयोग किया जाता है ।

Scientific Devices

 

.   फोनोग्राफ (Phonograph):-  ध्वनि – लेखन  के  काम आने वाले उपकरण को फोनोग्राफ कहते है।

 

.     फोटामीटर (Photometer ) :-  यह दो स्रोतों  की प्रदीपन  तीव्रता की तुलना करने मे  काम में आता है ।

 

. फोटो टेलीग्राफ (photo telegraph  ):- फोटो टेलीग्राफ का प्रयोग  फोटोग्राफ को एक स्थान से दूसरे स्थान भेजने के काम मे लाया जाता है।  

Labels:

1 Comments:

At May 27, 2021 at 12:13 AM , Blogger Deepak Mahto said...

Hii

 

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home