बहमनी साम्राज्य|| bahmani samrajya
बहमनी साम्राज्य
·
मुहम्मदबिन
तुगलक के शासन काल मे बहमनी साम्राज्य की स्थापना
1347 ई को हुई थी ।
·
बहमनी साम्राज्य
की स्थापना हसनगंगू के द्वारा की गई थी ।
·
हसनगंगू
बहमनी साम्राज्य की गद्दी पर अलाउद्दीन हसन बहमन शाह के नाम से बेठा था ।
·
हसनगंगू
ने अपनी राजधानी गुलबर्गा को बनाई थी ।
·
बहमनी साम्राज्य
की राजभाषा मराठी थी ।
बहमनी साम्राज्य को अलाउद्दीन हसन बहमन शाह ने चार प्रांतों
मे बाँटा था:-
1. दौलताबाद
2. गुलबर्गा
3. बरार
4. बीदर
11 फरवरी 1358 ई को अलाउद्दीन
हसन बहमन शाह(हसनगंगू ) की मृत्यु हो गई ।
·
मुहम्मदशाह
, अलाउद्दीन हसन बहमन शाह (हसनगंगू ) का उत्तराधिकारी
था ।
·
अलाउद्दीन
हसन बहमन शाह की मृत्यु के बाद मुहम्मद शाह
गद्दी पर बेठा ।
·
मुहम्मद
शाह ने ही पहली बार बारूद का प्रयोग किया था ( बुक्का के विरुद्ध )।
ताज उद्दीन फिरोज ने
भीम नदी के तट पर फीरोजाबाद की स्थापना की थी ।
ताज उद्दीन फिरोज के समय मे
ही रूसी यात्री निकितन 1417 ई मे बहमनी साम्राज्य
यात्रा के लिए आया था ।
शिहाबुद्दीन ने बहमनी साम्राज्य
की राजधानी गुलबर्गा से बदल कर
बीदर कर दी थी ।
बहमनी साम्राज्य का अंतिम शासक कलीम उल्लाह था , इसकी मृत्यु के बाद बहमनी सम्राज्य पंच राज्यों मे बाँट गया ।
1. अहमद नगर
2. बीजापुर
3. बीदर
4. बरार
5. गोलकुंडा
बहमनी साम्राज्य
·
मुहम्मदबिन
तुगलक के शासन काल मे बहमनी साम्राज्य की
स्थापना 1347 ई को हुई थी ।
·
बहमनी
साम्राज्य की स्थापना हसनगंगू के द्वारा
की गई थी ।
·
हसनगंगू
बहमनी साम्राज्य की गद्दी पर अलाउद्दीन हसन बहमन शाह के नाम से बेठा था ।
·
हसनगंगू
ने अपनी राजधानी गुलबर्गा को बनाई थी ।
·
बहमनी
साम्राज्य की राजभाषा मराठी थी ।
बहमनी साम्राज्य को अलाउद्दीन हसन बहमन शाह ने चार
प्रांतों मे बाँटा था:-
1. दौलताबाद
2. गुलबर्गा
3. बरार
4. बीदर
11 फरवरी 1358 ई को
अलाउद्दीन हसन बहमन शाह(हसनगंगू ) की मृत्यु हो गई ।
·
मुहम्मदशाह
, अलाउद्दीन हसन बहमन शाह (हसनगंगू ) का
उत्तराधिकारी था ।
·
अलाउद्दीन
हसन बहमन शाह की मृत्यु के बाद मुहम्मद
शाह गद्दी पर बेठा ।
·
मुहम्मद
शाह ने ही पहली बार बारूद का प्रयोग किया था ( बुक्का के विरुद्ध )।
ताज उद्दीन फिरोज
ने भीम नदी के तट पर फीरोजाबाद की स्थापना की थी ।
ताज उद्दीन फिरोज के समय
मे ही रूसी यात्री निकितन 1417 ई मे बहमनी
साम्राज्य यात्रा के लिए आया था ।
शिहाबुद्दीन ने बहमनी
साम्राज्य की राजधानी गुलबर्गा से बदल कर
बीदर कर दी थी ।
बहमनी साम्राज्य का अंतिम
शासक कलीम उल्लाह था , इसकी मृत्यु के बाद
बहमनी सम्राज्य पंच राज्यों मे बाँट गया ।
1. अहमद नगर.
2. बीजापुर
3. बीदर
4. बरार
5. गोलकुंडा
वर्ष राज्य संस्थापक वंश
1489 ई
बीजापुर
यूसुफदिल शाह आदिलशाही
1490 ई अहमदनगर मालिक अहमद निजाम शाही
1490 ई बरार
फतेहउल्लाह इमद शाह इमादशाही
1512 ई गोलकुंडा कुलीकुतुबशाह कुतुबशाही
1525 ई बीदर
आमिर अली बीदर बिदरशाही
Labels: ancient history of india, bahmani samrajya ki sthapna, bahmani smrajya, bharat ka itihas, bharat ka prachin itihas, history of india, knowledge, studymaterials, vijay nagar samrajya, vijaynagar ki sthapna
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home