Alfaazz
थोड़ी जागीर तेरी थी बस प्यार मेरा था
बेचारा दिल ये हे मेरा पर इसमें प्यार तेरा था
हे बेसक प्यार तुमने भी मुझसे किया हो
हक़ सायद तुम्हारा मुझपे भरपूर रहा हो
कुछ आंसू हमने तो कुछ तुमने भी बहाया हो
सायद रात रात भर न सोकर तुमने भी खुद को सताया हो
पर आज मे और कल मे सिर्फ इंतजार मेरा था
यकींन करो थोड़ी जागीर तेरी थी बस प्यार मेरा था
बेचारा ये दिल हे मेरा पर इसमें प्यार सिर्फ तेरा था ||
बेचारा दिल ये हे मेरा पर इसमें प्यार तेरा था
हे बेसक प्यार तुमने भी मुझसे किया हो
हक़ सायद तुम्हारा मुझपे भरपूर रहा हो
कुछ आंसू हमने तो कुछ तुमने भी बहाया हो
सायद रात रात भर न सोकर तुमने भी खुद को सताया हो
पर आज मे और कल मे सिर्फ इंतजार मेरा था
यकींन करो थोड़ी जागीर तेरी थी बस प्यार मेरा था
बेचारा ये दिल हे मेरा पर इसमें प्यार सिर्फ तेरा था ||
Labels: alfaz shayri, Dard bhari shayri, sad love shayri, Sad shaayri, shayari