Saturday, March 30, 2019

Alfaazz

थोड़ी जागीर तेरी थी बस प्यार मेरा था
बेचारा दिल ये हे मेरा पर  इसमें प्यार तेरा था


हे  बेसक प्यार तुमने भी मुझसे किया हो
हक़ सायद तुम्हारा  मुझपे भरपूर रहा हो

कुछ आंसू हमने तो कुछ तुमने भी बहाया हो
सायद रात रात भर न सोकर  तुमने भी खुद को सताया हो


पर आज मे और कल मे सिर्फ इंतजार मेरा था
यकींन करो थोड़ी जागीर तेरी थी बस प्यार मेरा था
बेचारा ये दिल हे  मेरा पर इसमें प्यार सिर्फ तेरा था ||



Labels: , , , ,